हरदोई, दिसम्बर 6 -- टड़ियावां। गोपामऊ विधान सभा से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने शुक्रवार को अपने पैतृक गांव भड़ायल स्थित कार्यालय पर गणना प्रपत्र(एसआईआर) के सम्बन्ध में बीएलओ और भाजपा के बीएलए -2 के साथ बैठक की। इस दौरान भाजपा विधायक ने मौके पर मौजूद दर्जनों बीएलओ से वार्ता कर गणना प्रपत्र के भरे जाने पर जानकारी जुटाई। उन्होंने आगामी सात दिसंबर को हर बूथ पर प्रवासी के रूप में मौजूद रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता के गहन चर्चा कर आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भड़ायल अनिल पाल, मुंदन सिंह चंदेल, प्रदीप रावत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...