घाटशिला, फरवरी 28 -- चाकुलिया। विधानसभा सत्र के शून्य काल के दौरान विधायक समीर मोहंती ने कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के अंगीभूत महाविद्यालयों में संचालित बीएड एवं वोकेशनल कोर्स में संविदा पर नियुक्त शिक्षकों का मुद्दा उठाया। विधायक ने कहा कि पिछले लगभग 20 वर्षों से संविदा पर नियुक्त सहायक प्राध्यापकों की सेवा का पिछले आठ महीने से विस्तार नहीं किया गया है। साथ ही पिछले पांच महीने से उन्हें पारिश्रमिक का भुगतान भी नहीं किया गया है। परिणाम स्वरूप प्राध्यापकों के सामने कठिन समस्या उत्पन्न हो गया है। विधायक ने आसन के माध्यम से सरकार से उक्त प्राध्यापकों की सेवा काल में विस्तार के साथ उनका मानदेय भुगतान करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...