गिरडीह, जुलाई 1 -- बिरनी, प्रतिनिधि। जितेंद्र कुमार को आर्ट ऑफ गिविंग के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चयन होने पर सोमवार को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जितेंद्र पौधारोपण, प्रौढ़ शिक्षा और जरुरतमंद बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों को मतदान के लिए जागरुक करना, मतदाता पर्ची वितरण करने में सहायता समेत विभिन्न प्रकार से सामाजिक काम कर रहे हैं। ज्ञात हो कि जितेन्द्र तीन बार राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं और झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व संसद भवन नई दिल्ली में किए हैं। विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि ऐसे नौजवान युवा ही विकसित भारत का सपना पूरा करने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने जितेंद्र कुमार के कार...