खगडि़या, अगस्त 12 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. संजीव कुमार ने आज गोगरी प्रखंड के रामपुर, मीरगंज, शारदानगर, उसरी, गोगरी, लतामबाड़ी तथा परबत्ता प्रखंड के माधवपुर, डुमरिया खुर्द, जागृति टोला ढाला, मुरादपुर, कज्जलवन, तेमथा करारी शर्मा टोला, मुस्लिम टोला सलारपुर, भरतखंड, लगार सहित कई बाढ़ प्रभावित गाँवों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण कई गाँव जलमग्न हैं और हज़ारों परिवार ऊँचे स्थानों, स्कूलों और जी.एन. बांध पर शरण लेने लिए और हजारों लोग अपने छत पर रह रहे हैं । इस गंभीर स्थिति में आवागमन बाधित हो गया है और स्वच्छ पेयजल, शौचालय, नाव संचालन एवं सुरक्षित आश्रय जैसी सुविधाओं की सख्त आवश्यकता है। विधायक ने प्रत्येक प्रभावित स्थल पर चल रहे सामुदायिक किचन क...