लातेहार, सितम्बर 14 -- बारियातू,प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय विधायक प्रकाश राम ने शिबला पंचायत के मकरा, बेसरा,राजगुरु सहित अन्य गांवों का भ्रमण कर समस्याओं से अवगत हुए। राजगुरु में देवी मंडप के पास ग्रामीणों ने बताया कि राजगुरु में विवाह मंडप,शमसान शेड,बड़ा तालाब का जीर्णोद्धार,जीरा आहर से जिरहुला एवं शिव मंदिर से बिरहोर कालोनी तक सड़क निर्माण की आवश्यकता है। मकरा के ग्रामीणों ने भुइयां टोली में अखरा,कोमल गंझू के घर से बुधनी मसोमात के घर तक,मंडप से शमसान घाट तक पीसीसी निर्माण,बगीचा के पास गार्डवाल निर्माण,बेसरा देवी मंडप में डीप बोरिंग ,पुलिया निर्माण सहित कई छात्राओं का झारखंड वालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन करवाने की मांग किया। कुशमाहा में निमिया व पूर्वा अहरा का जीर्णोद्धार, डिपन यादव के घर के पास डीप बोरिंग,च...