लातेहार, मई 17 -- बारियातू, प्रतिनिधि। लातेहार विधायक प्रकाश राम ने बारियातू प्रखंड के गोनिया पंचायत क्षेत्र के कई गांवों में शनिवार को भ्रमण कार्यक्रम चलाकर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए जन समस्या सुनी। उन्होंने ग्राम नावाडीह, चुम्बा, गडगोमा, बीरबीर, छाताबर, बारा का दौरा किया। ग्रामीणों ने विधायक को अपने क्षेत्र के समस्याओं में मुख्य रूप से सभी क्षेत्रों में शिक्षा, सड़क तथा पानी का काफी समस्या सामने आया। चुम्बा के ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय में शिक्षक की कमी बतायी। जिस पर विधायक ने ऑन द स्पॉट जिला शिक्षा पदाधिकारी को कॉल कर दो दिनों के अंदर दो शिक्षक उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य समस्याओं को ऑन द स्पॉट जिला अधिकारियों को अवगत कराकर समाधान करने का निर्देश दिया। विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि 19 मई को प्रखंड सह अंचल सभागार बार...