महाराजगंज, सितम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौलिया, झुलनीपुर, गिरहियां, बहुआर और शीतलापुर में बांध टूटने से सैकड़ो एकड़ फसल जलमग्न हो गई। इसकी सूचना मिलने पर सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने मिश्रौलिया शिव मंदिर पहुंचकर जनता की समस्याओं से अवगत को सुना। उन्होंने बाढ़ से फसल के हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए किसानों को आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक ने अमडी सायफन तथा बाढ़ में डूबी हुई फसलों का जायजा लिया। विधायक ने बताया कि नेपाल से अधिक पानी आने से छोटी गंडक का अमडी सायफन मिश्रौलिया ग्राम सभा के गूलरभार टोले के पास कई जगहों पर टूट गया है। इससे किसानों की फसल जलमग्न है। इसकी क्षतिपूर्ति हमारी सरकार दिलाने जा रही है। वन विभाग की जमीन में खुदाई न होने से बाढ़ की समस्या आई है। उन्होंने इसके लिए ड...