भागलपुर, अगस्त 9 -- प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है। बाढ़ पीड़ितों की समस्या को देखने शुक्रवार को विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने सीओ रवि कुमार, बीडीओ संजीव कुमार के साथ गनगनियां, कमरगंज, महेशी सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। लगातार हो रही समस्या को लेकर विधायक ने साथ चल रहे अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों को समुचित सुविधा सुनिश्चित करने को लेकर दिशा निर्देश दिया। साथ ही आवस्यकतानुसार कम्युनिटी किचन की शुरुआत करने, नाव की सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...