अयोध्या, अगस्त 15 -- धर्मनगर, संवाददाता। रुदौली विधानसभा के विधायक रामचंद्र यादव ने क्षेत्र में जलभराव की समस्या को विधानसभा सत्र में नियम- 51 के तहत उठाया। विधायक ने हजारों पीड़ित परिवार की व्यथा को बयां करते हुए प्रमुख सचिव विधानसभा से इस समस्या के निस्तारण की मांग की। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण खाद्यान्न एवं चारे की कमी हो गई है। कई सड़कें धंस गई हैं और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जलभराव के कारण पठन-पाठन ठप हो गया है। विधायक के पत्र के जवाब में विशेष सचिव विधानसभा मोहम्मद मुशाहिद ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ने इस सूचना को वक्तव्य के लिए स्वीकार किया और शासन को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पीठ द्वारा शासन का ध्यान आकर्षित करते हुए उत्तर प्रदेश विधान की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली-2023 के नियम...