लखनऊ, जुलाई 27 -- लखनऊ, संवाददाता। विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने सुशासन का कीर्तिमान बनाया है। योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंच रहा है। एक समय था कि देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि केंद्र से चला एक रुपया जनता तक आते-आते पंद्रह पैसे ही पहुंचता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में पैसा शत प्रतिशत सीधे लाभार्थी तक पहुंच रहा है। फैजुल्लागंज के द्वितीय वार्ड में विश्लेष सदन में डॉ. नीरज बोरा की ओर से सेवा आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 300 से अधिक लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। मौके पर ऑनलाइन आवेदन किए। विधायक डॉ. बोरा ने मौके पर ही बने आयुष्मान कार्ड वितरित किए। नगर निगम, जलकल के अधिकारियों ने शिकायतें सुनकर उनका शीघ्र निस्तारण कराने को कहा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के 55 और ...