पीलीभीत, जुलाई 27 -- बीसलपुर। डीएम के निर्देशों का असर दिखाई देने लगा है। मृतक की 13वीं से पहले विरासत दर्ज कर खतौनी जारी किए जाने के मामले में एसडीएम के कड़े प्रयास के बाद विधायक के द्वारा मृतक आश्रितों को खतौनी वितरित की गई। डीएम ज्ञानेंद्र कुमार ने चार्ज संभालने के बाद कहा था कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि मृतक की विरासत दर्ज कर 13वीं से पहले खतौनी जारी की जाएगी। जिसको असली जामा पहनाने के लिए एसडीएम नागेंद्र पाण्डेय ने कार्रवाई शुरू की और मृतकों की विरासत दर्ज कराकर खतौनी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक विवेक वर्मा ने खतौनी वितरित की। इस मौके पर विधायक विवेक वर्मा ने कहा कि यह प्रयास बहुत सराहनीय है। पहले खतौनी के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे। सरकार की मंशा है कि कार्यालयों में किसी भी काम के लिए कोई चक्कर न लगा सके।...