घाटशिला, सितम्बर 19 -- विधायक समीर महंती ने बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कई गांव में जाकर लोगों के साथ बैठक किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, कच्चे रास्ते को पक्का कराने, सिंचाई और पेयजल की समस्या समेत कई मुद्दों को लेकर विधायक को अवगत कराया। विधायक समीर महंती ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि कुछ समस्याओं का निपटारा गांव स्तर पर ही कर दिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस क्रम में विधायक ने गामारिया पंचायत अंतर्गत चैतन्यपुर गांव निवासी रामचंद्र बेरा का विगत कुछ दिन पूर्व सर्पदंस से निधन हो गया था। ईसकी सूचना मिलने के बाद समीर महंती ने उनके आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया एवं परिजनों को श्राद्ध कर्म के लिए आर्थिक सहयोग भी की। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ही डो...