सीतामढ़ी, सितम्बर 6 -- बथनाहा। बथनाहा विधायक ई. अनिल कुमार ने शुक्रवार को डीएम से मुलाकात कर बथनाहा विधानसभा क्षेत्र को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र की गंभीर स्थिति से अवगत कराते हुए संपूर्ण विधानसभा के 38 पंचायतों को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग रखी है। विधायक ने बताया कि इस वर्ष सामान्य से काफी कम वर्षा होने के कारण बथनाहा प्रखंड के 21 पंचायत, सोनबरसा प्रखंड के 9 पंचायत और मेजरगंज प्रखंड के 8 पंचायत सूखा व अकाल जैसी भयावह स्थिति का सामना कर रहा है। खेतों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। किसान परिवार त्राहिमाम कर रहे हैं। वहीं, भूजल स्तर नीचे चले जाने से चापाकल सूख गया है। साथ ही पेयजल संकट भी गंभीर रूप ले चुका है। उन्होंने डीएम से निवे...