सिद्धार्थ, मई 22 -- शोहरतगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के श्रीराम जानकी मंदिर में बड़ा मंगलवार को लोक कल्याण के लिए सामूहिक हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। विधायक विनय वर्मा ने शामिल होकर आरती के बाद मंदिर परिसर में सभी भक्तों में लड्डू का प्रसाद वितरण किया। विधायक ने भारत माता चौक के पास आयोजित भंडारा में प्रसाद वितरण के दौरान कहा कि सभी प्रकार के कष्टों के हरने वाले राम भक्त हनुमान धरती पर साक्षात विराजमान हैं और अपने भक्तों की सदैव रक्षा करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अपने घरों व मंदिरों में हनुमान जी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। इस दौरान किशोरी लाल गुप्त, रामसेवक गुप्त, नंदू गौड़, सतीश मित्तल,जवाहर लाल, रत्नेश सोनी, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...