रामगढ़, फरवरी 20 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। बड़काचुंबा में गुरुवार को डीएमएफटी फंड से सड़क और गार्डवाल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो और मुखिया राजेंद्र प्रसाद राजू ने नारियल फोड़कर, शीला पट्ट का अनावरण करके सड़क-गार्डवाल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद विधायक तिवारी महतो ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया और क्षेत्र में चहुमुंखी विकास करने की बात कही। इस अवसर पर बड़काचुंबा पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने बताया डीएमएफटी फंड से लगभग 90 लाख रुपए की लागत से बड़काचुंबा पंचायत सचिवालय से अमडेलवा तक लगभग आधा किलोमीटर पीसीसी सड़क बनेगा। इससे गांव के लोगों को सुविधा होगी। जिसमें पुलिया और गार्डवाल का निर्माण भी निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर उपमुखिया अंजनी देवी, पंसस...