सुल्तानपुर, अगस्त 18 -- जयसिंहपुर, संवाददाता बझना गांव में सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने पन्द्रह अगस्त को पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर खतौनी का कागज सौंपकर परिवार को ढांढस बंधाया। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बझना गांव के रहने वाले चन्दन शर्मा की बीते एक अगस्त को गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी गई थी। चन्दन की मौत के बाद परिवार टूट चुका है। विधायक ने मृतक के परिजन के नाम ज़मीन का आवंटन कराए जाने के लिए अधिकारियों से कहा था। जिसके बाद ज़मीन का आवंटन किया गया। जयसिंहपुर एसडीएम प्रभात कुमार सिंह की मौजूदगी में विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने कृषि की जमीन 0.1110 हेक्टेयर के खतौनी का कागज पीड़ित परिवार को सौंपा। विधायक ने कहा कि वे हमेशा पीड़ित परिवार की मदद के लिए तैयार हैं। अपराधी कोई भी हो बख्शा नही जाएगा। सरकार अपराधियों पर नकेल कस रही है।

हिं...