गुड़गांव, नवम्बर 10 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने रविवार को ओल्ड दिल्ली रोड पर फैंसी लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। विधायक मुकेश शर्मा ने अपने महत्त्वाकांक्षी संकल्प विकसित गुरुग्राम-जगमग गुरुग्राम के तहत शहर को आधुनिक और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि ये फैंसी लाइटें बाबा खाटू श्याम के तीन बाण को समर्पित हैं। उन्होंने इन्हें आस्था, प्रेरणा और प्रकाश के मार्ग का प्रतीक बताया। विधायक ने जोर दिया कि इस पहल से न केवल सड़कों और चौकों की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि शहर की रातें अधिक प्रकाशमय, सुरक्षित और सुगम बनेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जगमग गुरुग्राम अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को बेहतर बुनियादी सुविधाएँ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है। पहले भी हुए ...