सिमडेगा, अक्टूबर 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विधायक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा ने फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। उन्होंने काम की स्थिति पर गहरी नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा कि करीब 13 करोड़ की लागत से बन रहे इस स्टेडियम का निर्माण कार्य बिना शिलान्यास के शुरू किया गया है, जो पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन है। विधायक ने कहा कि निर्माण स्थल पर न तो गुणवत्ता का ध्यान रखा गया है और न ही तकनीकी मानकों का पालन किया जा रहा है। भूषण बाड़ा ने कहा कि यह जनता का पैसा है, किसी की निजी संपत्ति नहीं। काम में पारदर्शिता और गुणवत्ता दोनों अनिवार्य हैं। अगर निर्माण में सुधार नहीं हुआ तो इस पूरे कार्य को रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही संवेदक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता का अपमान बदर्शत नहीं किया ...