कटिहार, मई 28 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र नगर पंचायत अमदाबाद के मारामारी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय मायामारी का मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत लगभग 9 लाख 28 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित चहारदीवारी का लोकार्पण मंगलवार को मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर विधिवत रूप से किया। उद्घाटन के पश्चात विद्यालय प्रांगण में विधायक ने स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एवं संचालन निरंजन यादव ने किया। इस दौरान विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा उत्क्रमित विद्यालय मारामारी का चहारदीवारी के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जो अब संपूर्ण रूप से बनकर तैयार हो चुका है। जो विद्यालय के लिए बेहद आवश्यक थी। बताया कि निर्माण कार्य 9 लाख 28 हजार रुपये...