बस्ती, मई 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। कप्तानगंज विधायक कविन्द्र चौधरी ने बस्ती विकास प्राधिकरण पर विकास कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव नहीं मांगने को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाया है। विधायक ने विधानसभा में नगर विकास मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि बीडीए की ओर से विकास कार्यों के लिए जनप्रतिनिधि से प्रस्ताव नहीं मांगे जाते हैं। प्रस्ताव देने पर विचार भी नहीं किया जाता है। विधायक ने सरकार से वर्ष 2024-25 में कौन-कौन से विकास कार्य जन प्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर कराए गए हैं उनका विवरण मांगा है। उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा है कि क्या सरकार बीडीए को प्रस्ताव मांगने के लिए निर्देशित करेगी? यदि हाँ, तो कब तक? यदि नहीं, तो क्यों? फिलहाल इस मामले में नगर विकास मंत्री का जवाब नहीं आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...