मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर, वसं। नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री सह उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने शहर की दो प्रमुख सड़कों के किनारे नालों के निर्माण में आ रही विभागीय बाधा को दूर करने का आग्रह किया। प्रभारी मंत्री मंगलवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में भाग लेने जिला में आए हुए थे। एक नाला गोबरसही डुमरी रोड में फरदो तक बनाए जाने का प्रस्ताव काफी पहले ग्रामसभा से पारित किया जा चुका है, जबकि दूसरा नाला मस्जिद चौक से बेला रोड तक बनाया जाना है। नगर निगम द्वारा बनाए जाने वाले इस नाले के लिए विभागीय अधिकारी अनुमति नहीं दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...