आरा, सितम्बर 19 -- आरा। विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को रमना मैदान स्थित हनुमान मंदिर के पास से अपने विधानसभा के लिए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया। आधुनिक प्रचार रथ एलईडी डिस्प्ले और उच्च गुणवत्ता वाले साउंड सिस्टम से सुसज्जित है, जो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों और शहर में जाकर एनडीए सरकार की योजनाओं और कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाएगा। कार्यक्रम में धर्मेंद्र सिंह, जीतू चौरसिया, बलजीत सिंह, मनीष गुप्ता, पंकज सिंह, निशु वर्मा, अशोक सिंह, राकेश उपाध्याय, प्रियांशु दीवान, राम प्रकाश पाण्डेय, पोखराज पासवान, धीरज सोनी, संदीप श्रीवास्तव, अंशु श्रीवास्तव व धर्मेंद्र कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...