गिरडीह, फरवरी 1 -- देवरी। जमुआ विधायक मंजू कुमारी की अगुवाई में शुक्रवार को देवरी स्थित प्रखंड सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों व कर्मियों की मौजूदगी में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उसका समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। आयोजित जनता दरबार में उपस्थित खटौरी पंचायत के घुठिया गांव निवासी राजेन्द्र यादव ने बताया कि उनके घर व खलिहान में आगजनी की घटना हुई थी। आवेदन देने के 15 दिन बाद भी किसी प्रकार की पहल नहीं की गई है। अजय कुमार सिंह ने घोरंजी में अवस्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर की भूमि का अतिक्रमण कर लिया जा रहा है। अतिक्रमण पर रोक लगाकर सरकारी जमीन को मुक्त कराने की मांग की। असको गांव के राजेश तिवारी ने बताया कि अपनी जमीन का प्लाट संख्या ऑनलाईन प्रविष्टि के लिए दो वर्ष पूर्व आवेदन दिया था। लेकिन अभी तक ऑनला...