गाज़ियाबाद, जुलाई 1 -- गाजियाबाद, संवाददाता। कमला नेहरूनगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को वन महोत्सव का शुभारंभ हो गया। मुख्य अतिथि विधायक संजीव शर्मा ने पौधारोपण करके महोत्सव का श्रीगणेश किया। इस मौके पर मधुबनी चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को विधायक ने प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म भी दिखाई गई। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद प्रवीण चौधरी, सामाजिक वानिकी की प्रभागीय निदेशक ईशा तिवारी, एसडीओ डॉ सलोनी, आरएफओ निमी कुचिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...