सिमडेगा, मई 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विधायक भूषण बाड़ा ने सोमवार को सोगड़ा पेठियारटोली में आम का पौधा लगाया। इस अवसर पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा सहित दर्जनों स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे। पौधरोपण करते हुए विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि पेड़ लगाना केवल पर्यावरण बचाने का कार्य नहीं है। यह हमारे भविष्य को सुरक्षित करने की प्रक्रिया है। आज जब दुनिया जलवायु संकट से जूझ रही है, तब हमें प्रकृति से पुनः जुड़ने की ज़रूरत है। आम का पेड़ केवल फल नहीं देगा। यह छाया, ऑक्सीजन और जीवन भी देगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि हर व्यक्ति वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें। वहीं जोसिमा खाखा ने कहा कि विधायक का यह प्रयास सराहनीय है। जब जनप्रतिनिधि खुद आगे आकर पौधारोपण करते हैं...