बिहारशरीफ, अगस्त 9 -- फोटो: जितेंद्र राखी: अपने आवास पर पेड़ को रक्षा सूत्र बांधते अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार। अस्थावां, निज संवाददाता। रक्षा बंधन के पावन अवसर पर अस्थावां के विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए प्रकृति के साथ अपने रिश्ते को एक नया आयाम दिया। उन्होंने अपने आवास पर एक पेड़ को रक्षा सूत्र बांधकर न केवल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सम्मान किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का एक सशक्त संदेश भी दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। जो हमें निःस्वार्थ भाव से ऑक्सीजन, फल और छाया देते हैं। जिस तरह एक भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन लेता है। उसी तरह हमारा भी कर्तव्य है कि हम इन जीवनदायी वृक्षों की रक्षा का संकल्प लें। उनका यह प्रतीकात्मक कदम लोगों को प्रकृति के प्रति अधिक जागरूक और संवे...