बांका, अगस्त 8 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव प्रखंड के पड़ावचक गांव पहुंके जहां उत्तरी कोझी पंचायत के पूर्व मुखिया पंकज कुमार के आवास पर उनसे मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। पिछले शुक्रवार की शाम पूर्व मुखिया का खेसर डलवा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में उनका बायां पैर टूट गया था। विधायक ने पूर्व मुखिया से दुर्घटना के कारण तथा उनका हाल-चाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर फुल्लीडुमर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कैथा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार, लखन लाल देव, अनिरुद्ध भगत, राजेश यादव आदि विधायक के साथ थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...