घाटशिला, मई 20 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत सोनाकोड़ा (पाकलो) गांव में मंगलवार को पी.सी.सी. पथ निर्माण कार्य की शिलान्यास विधायक ने क़िया। यह कार्य क्षेत्रीय विकास के प्रति प्रतिबद्ध विधायक समीर महंती के अनुशंसा पर विधायक निधि से स्वीकृत किया गया है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों से खराब सड़क की वजह से उन्हें आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब इस पथ निर्माण से गांव को बेहतर संपर्क सुविधा मिलेगी और क्षेत्र में विकास की रफ्तार भी बढ़ेगा। इस अवसर पर विधायक समीर महंती ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर गांव तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचे और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो। यह सड़क निर्माण भी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मौके पर झामुमो नेता पंक...