बोकारो, अक्टूबर 1 -- बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने शारदीय नवरात्र के शुभ अष्टमी तिथि के अवसर पर बोकारो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आयोजित दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मां दुर्गा के दरबार में पहुंचकर मंगलकामना की। मंगलवार को विधायक बांसगोड़ा सिवानडीह,चास नगर निगम अंतर्गत भोजपुर कॉलोनी,गुजरात कॉलोनी,राम नगर कॉलोनी,बड़कुलही,बुनियादी स्कूल राणा प्रताप नगर,साहू मार्केट,मोदक मार्केट मेंनं रोड,चीरा चास स्थित वास्तु विहार प्रोजेक्ट 6,आशियाना गार्डन फेज 04,शिव शक्ति मंदिर, विस्थापित क्षेत्र चौफान,भतूआ के तमाम आयोजनकर्ताओं को संबोधित करते हुए साधुवाद प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...