हजारीबाग, जून 19 -- बड़कागांव ,प्रतिनिधि । प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र आंगो पंचायत अंतर्गत ग्राम उरेज एवं पचंडा के बीच हहारो नदी पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुल निर्माण की जाएगी । जिसका शिलान्यास विधायक रोशन लाल चौधरी ने नारियल फोड़ कर किया गया।मौके पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को जोड़ने के लिए नदियों पर पुल का निर्माण होगा। प्रखंड के सभी गांव को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा।पुल नहीं रहने से होती थी समस्या। उरेज एवं पचंडा गांव के बीच हहारो नदी पर पुल नहीं रहने से ग्राम पचंडा टापू में तब्दील हो जाता था। मौके पर सांसद प्रतिनिधि करमचारी साव, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि कौलेश्वर गंझू , मुखिया नीलम मिंज , समाजसेवी रमन गंझू , जागेश्वर गंझू , पंसस प्रतिनिधि मुनेश्वर ग...