गया, अक्टूबर 6 -- बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले सोमवार को आमस की रामपुर पंचायत के ढिबरा गांव के उटवांखाड़ नदी पर पुल का शिलान्यास शेरघाटी की राजद विधायक मंजू अग्रवाल ने किया। करीब 79 लाख रुपये की लागत से 14 मीटर लंबा पुल का निर्माण किया जाएगा। इससे ढिबरा समेत कई गांवों के लोगों के लिए आने-जाने की सहूलियत बढ़ जाएगी। यहां की जनता इसकी सालों से मांग करते आ रहे थे। पुल की नींव रखे जाने से लोगों में खुशी है। विधायक मंजू अग्रवाल ने कहा कि लोगों की समस्याओं को हल कराना उनकी प्राथमिकता रही है। इसके अलावा विधायक ने नवगढ टोला देवी विगहा व मझौलिया गांव में निर्मित पीसीसी रोड का उद‌्घाटन किया। मौके पर राजेश प्रकाश, बीरेन्द्र यादव, सत्येन्द्र यादव, कमलेश यादव, कैलाश पासवान, प्रवेश भुइयां मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...