घाटशिला, दिसम्बर 29 -- पोटका। पोटका सीमा पर अवस्थित जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत केरूवाडुमरी पंचायत के टाटा-हाता मुख्य पथ एवं बाहरदादाड़ी के बीच नाला पर प्रस्तावित पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक संजीव सरदार ने रविवार को नारियल फोड़ कर किया। यह पुलिया क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जो अब पूरी होगी। इस योजना की कुल लागत 52 लाख रुपये है तथा पुलिया निर्माण कार्य नवलाखन इंटरप्राइजेज द्वारा कराया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में केरवाडूंगरी पंचायत के मुखिया कान्हू मुर्मू, झामुमो प्रखंड सचिव जगत मार्डी, मनोज नाहा, मानसिंह सरदार, अहला हांसदा सहित झामुमो के नेतागण, माझी बाबा, नाइके बाबा, नाइके बाबा, पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...