कोडरमा, जून 10 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। बरही विधायक मनोज कुमार यादव सोमवार को थाम पंचायत के ग्राम पुरनाडीह में एक योजना का शिलान्यास व एक का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम पुरानाडीह भाया बनहा नवादा तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। वहीं लघु सिंचाई विभाग से निर्मित ग्राम पुरनाडीह के आरईओ रोड से उमेश यादव घर से बासुदेव पंडित घर तक पीसीसी पथ का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है और वे लगातार जनहित योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सहयोग की अपील भी की। उन्होंने कहा कि कहा इन योजनाओं से क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर आवागमन और सुविधा मिलेगी। मौके पर जिप सदस्य नीतू याद...