कटिहार, जून 30 -- फलका, एक संवाददाता शनिवार को फलका थाना क्षेत्र के हसेली गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष मामले की सूचना मिलते ही विधायक कविता देवी रविवार को हसेली गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लिया। इस दौरान विधायक ने पीड़ित लाल कार्ड धारी को हर संभव इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया है। मौके पर विधायक ने कहा कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प की घटना निंदनीय है। इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिये। विधायक ने घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं ताकि मामले का शीघ्र एवं निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित हो सके। वहीं जख्मियों के इलाज की व्यवस्था की जानकारी लिये। साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय मिले इसके लिये वे आरक्षी अधीक्षक से मिलकर बात करने की ...