लातेहार, नवम्बर 18 -- बेतला प्रतिनिधि । मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने क्षेत्र के बेतला पंचायत क्षेत्र में दो योजनाओं की आधारशिला मंगलवार को रखी। उन्होने क्षेत्र के ग्राम पोखरीखूर्द स्थित छेचानी टोला में औरंगानदी पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत होने वाले पुल निर्माण तथा ग्राम पोखरीकला में कल्याण मद से होनेवाले चहारदीवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया । मौके पर शिलापट्ट का अनावरण करते विधायक ने कहा कि जनहित के कार्यों के प्रति राज्य सरकार गंभीर है। औरंगानदी पर पुल निर्माण होने से जहां क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय लातेहार या राजधानी रांची जाने-आने में 15-20 किमी की दूरी में कमी आएगी वहीं बेतला जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल का दीदार करने वाले पर्यटकों को भी काफी सहूलियत होगी। वहीं लातेहार जिला का संपर्क भी सीधे पलामू जिले के सतबरवा प्...