लातेहार, मई 4 -- बरवाडीह ,प्रतिनिधि। मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने बरवाडीह के छेचा में रविवार को पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। मौके पर जिप सदस्य संतोषी शेखर और अन्य अतिथि मौजूद थे। विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है । एक से दो माह मे बरवाडीह क़ो लगभग 50 करोड़ की लागत से एक दर्जन से अधिक सड़क निर्माण की सौगात मिलने वाली है। इससे जर्जर सड़क से ग्रामीणों को निजात मिल जाएगी। मौके पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह, यूथ कांग्रेस प्रदेश को-आर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह, अजय चन्द्रवंशी, रवींद्र राम, शिवानंद तिवारी, अनिल सिंह प्रभारी बीपीओ कमलेश सिंह, बीरेंद्र सिंह, अमृत सिंह शकील खान, सफदर खान, श्याम बिहारी प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...