सहारनपुर, अगस्त 6 -- नागल। मंगलवार को विधायक देवेंद्र निम ने ईशाकपुर में सर्पदंश से संदीप कुमार की मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाते हुए राज्य आपदा मोचक निधि के तहत चार लाख रुपये राहत राशि का चेक सौंपा। विधायक देवेंद्र निम ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा सरकार दुख की घड़ी में पीड़ित परिजनों के साथ हर समय खड़ी है। बता दें कि 27 जून को ईशाकपुर निवासी संदीप कुमार की रात को सोते समय सांप के काटने से मौत हो गई थी। इस दौरान हरीश त्यागी, अरुण त्यागी, अरविंद शर्मा, सतीश तायल, बिरम प्रधान, जितेंद्र प्रधान, विकास नगली, बॉबी दीक्षित, कृष्ण कुमार, प्रदीप स्वामी, मनमोहन स्वामी, सुखपाल सिंह, सुरेश स्वामी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...