रांची, नवम्बर 18 -- रातू, प्रतिनिधि। हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने सोमवार को रातू प्रखंड के पाली गांव में मसना स्थल की घेराबंदी का शिलान्यास किया। 12 लाख रुपये से होनेवाले इस कार्य के लिए ग्रामीण लंबे समय से प्रयासरत थे। विधायक जायसवाल ने कहा कि वे विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, परंतु हेमंत सरकार से फंड नहीं मिलने के कारण कई सड़कों का शिलान्यास होने के बावजूद काम शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि फंड मिलते ही सड़कों का काम भी शुरू हो जाएगा। मौके पर प्रेम खलखो, खुशबू खलखो, रघुनाथ उरांव, बंधन उरांव, महादेव उरांव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...