हापुड़, सितम्बर 24 -- हापुड़। क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती ने मंगलवार को गढ़ रोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के पात्रों को आयुष्मान के कार्ड बांटे। साथ ही उन्हें योजना के संबंध में जानकारी दी। विधायक ने कहा कि आयुष्मान भारत के कार्ड से पैनल से जुड़े अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...