पाकुड़, अप्रैल 17 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। पाकुड़ विधायक निशात आलम ने बुधवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान विधायक ने क्षेत्र की मूलभुत समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इसपर मुख्यमंत्री ने निदान करने का भरोसा दिलाया। विधायक ने क्षेत्र में बेहतर शिक्षा की व्यवस्था, सड़क, पेयजल, बिजली जैसी मुलभुत समस्याओं को रखा। मुख्यमंत्री ने विधायक को आश्वासन देकर कहा कि सभी विधानसभा का विकास हो रहा है। पाकुड़ विधानसभा का भी विकास व कायाकल्प किया जा रहा है। मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनरवीर आलम की पत्नी आफसाना आलम भी शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...