किशनगंज, सितम्बर 8 -- पौआखाली, एक संवाददाता रविवार को ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम ने पांच करोड़ की लागत से कई योजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न पंचायतों में किया गया। शिलान्यास की गई योजनाओं में ठाकुरगंज प्रखंड के मालिनगांव पंचायत के सुरीभिट्ठा मदरसा में भवन निर्माण कार्य, दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत करुआमनी पंचायत के मदरसा बालूबाड़ी में भवन निर्माण कार्य,ठाकुरगंज प्रखंड के मालिनगांव पंचायत के गिलाहाबारी बीचटोला से आदिवासी टोला नेपाल सीमा तक जाने वाली सड़क निर्माण कार्य,ठाकुरगंज प्रखंड के बंदरझूला पंचायत अंतर्गत कोइया से सिंघिमारी जाने वाली सड़क निर्माण कार्य,ठाकुरगंज प्रखंड के बंदरझूला पंचायत अंतर्गत कद्दूभिट्टा एसएसबी से अश्वनी टोला जाने वाली सड़क निर्माण कार्य, ठाकुरगंज प्रखंड के डुमरिया पंचायत अंतर्गत रसिया सड़क भौराभिट्टा गांव ...