हल्द्वानी, दिसम्बर 27 -- कालाढूंगी, संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज कोटाबाग में रविवार से पहाड़ पच्छयाण महोत्सव शुरू होगा। पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए शनिवार को विधायक बंशीधर भगत एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियां परखीं। विधायक भगत ने एडीएम विवेक रॉय, एसडीएम विपिन चंद्र आदि के साथ प्रत्येक व्यवस्था का बारीकि से जायजा लिया। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आयोजन में किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध एवं जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव हमारी समृद्ध पहाड़ी संस्कृति, लोक परंपराओं, रीति-रिवाजों, खान-पान एवं लोक कलाओं के संरक्षण और संवर्धन का एक सशक्त माध्यम है। विधायक भगत ने अधिकारियों से कहा कि दूर-दराज़ ...