हजारीबाग, दिसम्बर 13 -- बरही, प्रतिनिधि। विधायक मनोज कुमार यादव ने जीटी रोड पंचमाधव से धुरगड़गी तक 2 किमी ग्रामीण पथ का शिलान्यास किया। सड़क निर्माण की लागत 84 लाख रुपये है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली ग्रामीण सड़क के निर्माण से धुरगड़गी समेत आसपास के गांव जीटी रोड से जुड़ जाएंगे। शिलान्यास कार्यक्रम का संचालन भाजपा के संयोजक प्रकाश ठाकुर ने किया। शिलान्यास करते हुए विधायक मनोज यादव ने कहा कि सड़क के बन जाने से धुरगड़गी, कारीमाटी, सिंहपुर, माधवपुर होते हुए चोचरो पार्क तक आवागमन सुगम हो जाएगा। विभिन्न गांवों की तीन हजार से अधिक की आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं को रखा। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। लोगों से कहा कि...