समस्तीपुर, अगस्त 30 -- ताजपुर। मोरवा प्रखंड के ररियाही पंचायत निवासी मृतक चन्द साह की पत्नी सीमा देवी को विधायक रणविजय साहू ने अपने निजी कोष से सिलाई मशीन देकर भरोसा दिया। बताया जाता है कि दो साल पूर्व सड़क दुर्घटना में महिला के पति की मौत हो गई थी। घटना के दो साल बाद भी निराश्रित परिवार को पारिवारिक लाभ समेत कोई सरकारी लाभ नहीं मिला। पीड़िता अपने पांच बच्चों के भरण पोषण की पहाड़ जैसी जिम्मेवारी के साथ जैसे तैसे भुखमरी का सामना करते हुए समय काट रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही विधायक ने पीड़िता के घर पहुंच उसे जीविकोपार्जन के लिए अपनी तरफ से सिलाई मशीन देकर हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजद मुन्ना राय, सुरेश राय, चंदेश्वर साह, रामानुज राय, उपेंद्र राय, मनोज शर्मा, दिनेश राय, फूलन सिंह, राजू साह आदि मौजूद रहे।

हिंदी ह...