आरा, अगस्त 8 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। बड़हरा के भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह शुक्रवार को नाव से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। केशोपुर से नाव पर बैठकर नेकनाम टोला, बखोरापुर, महुदही आदि प्रभावित क्षेत्रों को देखा और लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुना। बाढ़ के पानी में डूबने से हुई महुदही निवासी नागेन्द्र सिंह की मृत्यु की खबर पर उनके परिवार के सदस्यो से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त की। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण में अंचल राजस्व पदाधिकारी दिवाकर जी, बीस सूत्री अध्यक्ष शुभम पांडेय, भाजपा बड़हरा विधानसभा पालक धीरज सिंह, उज्ज्वल सिंह, रामबाबू पांडेय, पप्पू सिंह, जवाहिर केसरी थे। निरीक्षण के उपरांत विधायक ने बड़हरा प्रखंड कार्यालय में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उचित दिशा-निर्देश दिया और कहा कि पीड़ितों के बीच किसी भी चीज क...