समस्तीपुर, जून 2 -- विभूतिपुर। प्रखंड क्षेत्र में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की एकमात्र अंगीभूत इकाई डीबीकेएन कालेज नरहन संचालित है। इसमें गृह विज्ञान, संगीत, उर्दू, एकाउंट एंड फायनेंस और मार्केटिंग के शिक्षकों की बहाली कर पूर्व की भांति नामांकन जारी रखने के लिये स्थानीय विधायक अजय कुमार ने पत्र लिखा है। विधायक ने इस संबंध में लनामिवि के कुलपति, कुल सचिव, शिक्षा मंत्री, निदेशक उच्च शिक्षा विभाग, अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग को अलग अलग पत्र लिखकर उक्त विषयों में पढ़ाई जारी रखने व शिक्षक बहाल करने की मांग की है। पत्र में विधायक ने उक्त महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा उक्त विषयों को हटाने को लेकर लनामिवि दरभंगा के कुल सचिव को पत्राचार करने और छात्र छात्राओं के नामांकन स्वीकृति नहीं देने को अनुचित एवं भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है। विधायक...