काशीपुर, मई 16 -- जसपुर। विधायक आदेश चौहान ने नादेही चीनी मिल में मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने एक नवंबर से मिल चलाने को कहा है। शुक्रवार को विधायक आदेश चौहान नादेही चीनी मिल पहुंचे। वहां पर उन्होंने मरम्मत कार्यों का जायजा लिया तथा कार्यों में तेजी लाने को कहा है। उन्होंने प्रधान प्रबंधक चंद्र सिंह इमलाल से कार्यों की समीक्षा कर गन्ने के बारे में जानकारी ली। एक नवंबर से पेराई सत्र को शुरू करने को कहा है। यहां गजेंद्र सिंह, सर्वेश सिंह, राहुल, आदित्य गहलोत,चन्द्रशेखर, सत्यपाल सिंह समेत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...