रांची, मई 17 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। विधायक राजेश कच्छप ने शनिवार को एसएस प्लस टू स्कूल चिलदाग और हाई स्कूल नवागढ़ में चार करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले भवन का शिलान्यास किया। इसके तहत नवागढ़ में चार और चिलदाग में 12 अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिकीकरण और सुधार के प्रयास तेज कर दिए हैं, सरकार विद्यार्थियों में उन्नत तरीके से पढ़ाई कराने की दिशा में काम कर रही है। राज्य के विद्यालयों में आधारभूत संरचना उपलब्ध कराई जा रही है। मौके पर जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा, प्रमुख दीपा उरांव, मुखिया भुवनेश्वर बेदिया, दुर्गा पाहन, पंचायत समिति सदस्य फाल्गुनी शाही, प्रधानाचार्य हरेकृष्ण चौधरी, राजेन्द्र मुंडा, श्रवण मुंडा, एतवा उरांव, विश्राम महतो, महतो, छोटेलाल महतो, शफीक अंसारी,...