बरेली, फरवरी 22 -- विधायक ने राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते समय मीरगंज में नरखेड़ा में भाखड़ा नदी एवं दिवना में दोजोड़ा नदी पर पुल बनाने का मामला उठाकर सरकार से पुल बनवाने की मांग की। विधायक डा. डी सी वर्मा ने गुरुवार को विधान सभा में राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में अपनी बात रखी। विधायक ने कहा दिव्य एव भव्य कुंभ का समाजवादी पार्टी के लोग विरोध करते हैं। यह भी कहीं न कहीं चुपके से जाकर कुंभ में डुबकी लगाने काम करते हैं। विधायक ने कहा मीरगंज विधान सभा क्षेत्र में आठ नदियां हैं। आजादी के 70 सालों में इन पर चार पुल बने। उनके कार्यकाल में नदियों पर 13 लघु एवं दीघ्र सेतु बन गए हैं। विधायक ने कहा मीरगंज विधान सभा में नरखेड़ा सिंधौली के बीच, रेतीपुरा औरंगाबाद के बीच भाखड़ा नदी पर एवं दिवना फतेहगंज पश्चिमी के बीच दोजोड़ा नदिय...