रामगढ़, मार्च 5 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने विधानसभा सभा सत्र के दौरान कुजू नया मोड़ से गिद्दी दामोदर पुल तक सड़क बनाने की मांग की है। विधायक तिवारी महतो ने कुजू नया मोड से गिद्दी दामोदर पुल तक लगभग 24 किलोमीटर सड़क मरम्मती, चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का कार्य अविलंब शुरू करने की मांग की। विधायक ने पथ निर्माण विभाग झारखंड सरकार के प्रधान सचिव को पत्राचार करके भी सड़क बनाने की मांग किया है। जिस पर प्रधान सचिव ने सड़क मरम्मत और सुंदरीकरण सबंधी कार्य कराने के लिए आश्वासन दिया है। विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो ने विधानसभा में कहा उक्त सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। इस सड़क से गुजरना काफी मुश्किल हो गया है। सड़क में हमेशा दुर्घटना का भय सदा बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...